फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ६९ - १८ अक्टूबर २०२५
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| अभी दिवाली का जश्न चल रहा है लेकिन कहानी में अभी भी रावण का खतरा बाकि था |तो चलिए आज की कहानी शुरू करते है| RAW की इमारत में सन्नाटा था। लेकिन साया जानता था — इब्राहिम हार मानने वालों में से नहीं था। उसे पकड़ना जीत नहीं, एक दरवाज़ा था उस सोच तक जो अब कई चेहरों में बदल चुकी थी। 🗂️ साया ने इब्राहिम से बरामद एक पुरानी डायरी खोली। उसमें एक नाम बार-बार लिखा था — “परछाई।” एक अंडरग्राउंड नेटवर्क जो सिर्फ एक मिशन पर काम करता था: भारत की साइबर और इंटेलिजेंस प्रणाली को ध्वस्त करना। “इब्राहिम तो मोहरा था,” साया ने कहा। “असल खेल अब शुरू हुआ है।” 🔍 आरव ने डायरी के कोड्स को डिकोड किया। एक लोकेशन मिली — उत्तराखंड के जंगलों में एक पुराना रेडियो टावर। वहीं से “परछाई” अपने सिग्नल भेजता था। 🛰️ माया ने सैटेलाइट से उस इलाके की स्कैनिंग की। एक अजीब सी गतिविधि दिखी — रात के समय वहां से रेडियो तरंगें निकल रही थीं, जो पाकिस्तान और अफगानि...