फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -६ - २१ जून २०२०
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो की आज तीसरा हप्ता जून का और आज बात करेंगे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की | तो आइये ज़्यादा टाइम न लेते शुरू करते हे | लास्ट टाइम हमने देखा था की बम्बई की सड़को पे खौफ और दर्द के साथ साथ नंगा नाच बढ़ते जा रहा था और यहाँ रघुवंशी जो पुलिस में ज्वाइन होने की तयारी कर रहा था | अभी कुछ दिनों की देरी थी तो उसने अपने फेमिली के साथ टाइम बिताने का सोचा था और वोह अपने फेमिली के साथ घर पे गया था | कहते ही धरती का छेड़ा घर और जब फेमिली साथ हो तो टाइम कहा जाता था हे वह मालूम ही नहीं पड़ता और ड्यूटी ज्वाइन करने का समय हो गया बस अब इंतज़ार था तो आज की रात का कल सुबह सूरज की किरण एक नया मोड़ लेने वाली थी | कुछ नयी जिम्मेदारी और एक नया सफर शुरू होने वाला था बस यही उल्जन में ये रात बीत जाएगी अब नींद न रात भर आएगी | अभी तो आंख लगी थी और यहाँ सूरज ने पहली किरण दी , चिडियो ने बंग दी , और एक नयी मोड़ की शुरुआत हो गई | वो फर्स्ट टाइम अपने यूनिफार्म में अपने आप को देख के खुश हो रहा था और दिल में थोड़ी गभराहट भी थी | आखिर ...