फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ७२ - १७ जनवरी २०२६
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| तो चलिए आज की कहानी शुरू करते है| 🌆 कोलकाता, 30 अगस्त RAW को खबर मिली कि ब्लैक नेटवर्क का एक नया सेल सक्रिय हो गया है। इस बार उनका निशाना था — कोलकाता पोर्ट , जहाँ से देशभर में तेल और गैस की सप्लाई जाती है। अगर ये हमला सफल होता, तो पूरे पूर्वी भारत में ऊर्जा संकट पैदा हो जाता। 🎯 मिशन: “अग्नि रेखा” साया ने टीम को बुलाया: “ये मिशन आसान नहीं है। दुश्मन अब हमारी चालें समझ चुका है। ध्वज कैडेट्स को असली परीक्षा देनी होगी।” आरव ने पोर्ट के डिजिटल सिस्टम को हैक करने की योजना बनाई। माया ने कैडेट्स को फील्ड में भेजा ताकि संदिग्धों को ट्रैक किया जा सके। कैप्टन वीर ने सुरक्षा टीम को तैयार किया। ⚔️ पहली गलती कैडेट्स ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका। लेकिन वो ट्रक असली नहीं था — एक डिकॉय था। दुश्मन ने जानबूझकर गलत सुराग छोड़ा था। 💥 इसी बीच असली हमला पोर्ट के अंदर शुरू हो गया। एक टीम ने गैस पाइपलाइन में विस्फोटक लगा दिए। 🕵️♂️ स...