फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ६७ - १६ अगस्त २०२५

 


 

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| कल १५ अगस्त था और आप सभी को फिर से एक बार हमारे स्वातंर्त्य दिन की ढेर सारी बधाईया | अभी चलते है अपनी कहानी के अगले पड़ाव पे |

 

 15 अगस्त की सुबह थी। पूरा हिंदुस्तान आज़ादी का जश्न मना रहा था, लेकिन इब्राहिम के मन में एक अलग ही जश्न चल रहा थातबाही का। उसके प्लान के मुताबिक, देश के चार बड़े शहरों में एक साथ धमाके होने वाले थे। सब कुछ सेट था। टाइमर चालू हो चुका था।

लेकिन तभी...

📞 एक और कॉल आया।

"तेरे हर कदम पर नज़र है इब्राहिम। तू समझता है तू बादशाह है? असली बादशाह वो होता है जो अपने लोगों की हिफाज़त करता है, कि उन्हें जलाता है। अब भी वक्त हैरुक जा।"

इब्राहिम का चेहरा तमतमा उठा। उसने अपने सबसे भरोसेमंद आदमी राशिद को बुलाया और कहा,

"पता करो ये कौन है जो हर बार मेरे प्लान से पहले मुझे कॉल करता है।"

राशिद ने जवाब दिया,

"बॉस, ये कोई आम आदमी नहीं है। ये कोई ऐसा है जो सिस्टम के अंदर से बोल रहा है। शायद... कोई भूतपूर्व एजेंट"

🔍 इब्राहिम को अब शक होने लगा कि ये कोई पुराना दुश्मन हैशायद वही जिसे उसने कभी खत्म करने की कोशिश की थी।

इब्राहिम ने प्लान को तेज़ी से अंजाम देने का आदेश दिया। लेकिन तभी एक और झटकाचारों शहरों में बम डिफ्यूज़ कर दिए गए थे।
कोई था जो हर कदम से पहले एक कदम आगे था।

अब इब्राहिम को समझ गया था

"ये लड़ाई अब सिर्फ ताकत की नहीं है, ये लड़ाई दिमाग की है।"

🌪इब्राहिम ने एक नया प्लान बनायाइस बार वो खुद हिंदुस्तान में घुसकर हमला करेगा।

लेकिन उसे नहीं पता था कि जिस देश में वो कदम रखने वाला है, वहाँ उसका इंतज़ार कोई और कर रहा है
एक साया, जो उसकी हर चाल को पढ़ चुका है।

क्या इब्राहिम हिंदुस्तान में कदम रख पाएगा?
क्या वो साया उसे रोक पाएगा?
या फिर इस बार इब्राहिम जीत जाएगा?

अगले हफ्ते देखेंगे की क्या होगा| तब तक  आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |

 

फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial

 

टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar

 

इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar

Comments