फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ६६ - १९ जुलाई २०२५
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| अभी मई ल रहा है लेकिन कहानी का कुछ अलग ही डोर चल रहा था|
लास्ट टाइम हमने देखा की कैसे इब्राहिम कार ब्लास्ट में बच गया और तभी एक फोन आता है की तू बच गया नहीं तुजे छोड़ दिया| अब इब्राहिम को एक और झटका लगा की क्या हो रहा है आखिर कौन है वो जो सामने होक भी छुपा हुवा है और उसे मरना चाहता है |
अब इब्राहिम का डर और गुस्सा दोनों एक साथ था पर अफ़सोस वो जनता ही नहीं था की आखिर कौन था जो उसे मरना चाहता हे | इसी दौरान बम्बई में उसके साथिओ के घर पे एक के बाद एक बम्ब ब्लास्ट हुवा और उसे सिंग्नल मिलता गौए की अब उसकी मौत भी आई है लेकिन इब्राहिम दुनिया के उस मुल्क में जाके बैठा था जहा हिंदुस्तान के सबसे ज्यादा दुश्मन थे |
इब्राहिम ने खुद के बदले को राजनीती और आंतकवाद के जरिये बना के छोड़ा | उसने वह के आंतकिओ को वो सब कुछ प्रोवाइड किआ और खुद इस अंडरवर्ल्ड का बादशाह बनके बैठा| अब उसने एक बहुत बड़े धमाके की प्लान की जिससे सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उसकी गूंज जाने वाली थी| वो सिर्फ अपने बारे में सोच के बैठा थी की वो सुरक्षित है उसे न ही कोई और की परवाह थी न किसी का डर|
इब्राहिम ने अपने प्लान को आने वाले १५ अगस्त को अंजाम दिया| उसी दौरान एक कॉल आता है में सोचता था तू सुधर जायेगा लेकिन तू मेरी सोच से कई ज्यादा हरामी निकला अब भी टाइम है रुक जा और इस १५ अगस्त के हमले को रोक दे वरना तुझे इतना तडपाके मारूंगा की तू सोच भी नहीं सकता|
आखिर कौन है जो इब्राहिम के हर प्लान को जानता था | क्या वो इस हमले को रोक पायेगा| क्या इब्राहिम हिंदुस्तान को श्मशान बनदेगा? सवाल काफी है लेकिन जवाब अभी कोई नहीं| अगले हफ्ते देखेंगे की क्या होगा|
तब तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |
फेसबुक : https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial
टवीटर : https://twitter.com/ManthanVThakkar
इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar
Comments
Post a Comment