फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ६५ - १४ जून २०२५
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| अभी मई ल रहा है लेकिन कहानी का कुछ अलग ही डोर चल रहा था|
लास्ट टाइम हमने देखा की कैसे लोगो में रघुवंशी के नाम से एक अलग जोश आ गया वही पे दूसरी जगह पे इब्राहिम ने अपने लोगो को काम पे लगाया और रघुवंशी के बारे में सारी जानकारी निकलवाने लगा | एक ही हफ्ते में उसने रघुवंशी की सारी जानकारीं निकल दी की कौन है आखिर रघुवंशी उसका रिकार्ड देखने के बाद इब्राहिम में एक डर सा पैदा हो गया लेकिन दूसरी तरफ रघुवंशी कौन है और कहा है यह न कोई जनता था न उसकी कोई खबर थी | पर लोगो ने जिस तरह से उसकी जिक्र की इब्राहिम के मन में थोड़ा डर पैदा हो गया था|
इब्राहिम रात दिन उसके बारे में सोचने लगा और आखिर कार उसने एक जाल बिछाया की उसने कुछ लड़कीओ को उठके रस्ते पर ही उसको निवस्त्र करने का प्लान बनाया वो जानता था की रघुवंशी जरूर आएगा| लेकिन जैसे ही उसके आदमीओ ने लड़कियों को उठाया यहाँ पर कुछ अलग ही माहौल था वो लड़कीओ ने इब्राहिम के आदमीओ का गाला काट दिया यह देखने के बाद इब्राहिम के आदमीओ में भी एक डर पैदा हो गया और लोगो में रघुवंशी का यकीं और उसकी दी हुई हिमत और बढ़ने लगी|
यहाँ पर उसके आदमीओ का डर लोगो में से ख़त्म हो रहा था वही वो अनजान शख्स अभी भी कौन है वो न कोई जानता था सभी के मन में आज भी वो एक पहेली की तरह था लेकिन इब्राहिम के आदमीओ के साथ इब्राहिम डर में था| उस टाइम के हालत देखने के बाद इब्राहिम ने कुछ समय के लिए फिर से एक बार अंडरग्राउंड होने का प्लान बनाया और वो उसी रस्ते पे निकल पड़ा| केवल तीन लोग जानते थे की इब्राहिम कहा जा रहा है |
इब्राहिम के प्लान के मुताबित आधी रात को इब्राहिम देश छोड़ने के लिए निकला | वो एयरपोर्ट पे नकली लुक और नकली टिकट के साथ निकल गया | डेस्टिनेशन पे पहुंचने ही वाला था की उसके आदमीओ ने वह पे उसको लेने के लिए कार भेज दी और उसको लेने आ गए थे| एक तरफ इब्राहिम गायब हो गया था वही दूसरी तरफ वो उस अनजान शख्स और रघुवंशी के बारे में सोच रहा था और उसको धुंध रहा था|
जैसे ही इब्राहिम की कार एक सेफ प्लेस पर पहुंचने वाली थी की उसकी कार में एक ब्लास्ट हुवा और किसी तरह से इब्राहिम बच निकला लेकिन बाकि के लोग उसी ब्लास्ट में मार दिए गए तभी उसे फिर से एक अनजान कॉल आया की कब तक भागेगा तू जहा जायेगा मुझे ही पायेगा और अब तक तो तू मुझे धुंध भी नहीं पाया | यह मत सोच की तू बच गया लेकिन तुजे जिन्दा छोड़ दिया क्यकि में खुद मेरे हाथो से तुजे मरूंगा | बहुत जल्द मिलते है |
अभी भी सवाल बढ़ रहे है की आखिर कौन है वो? क्या रघुवंशी और वो अनजान शख्स दोनों अलग है या फिर दोनों एक ही? कब उसका चेहरा सामने आएगा? यह सभी सवालों के जवाब मिलेंगे आपको धीरे धीरे आगे के हफ्ते में|
तब तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |
फेसबुक : https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial
टवीटर : https://twitter.com/ManthanVThakkar
इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar
Comments
Post a Comment