फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ६२ - १५ मार्च २०२५

 

 

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| अभी मार्च चल रहा है लेकिन कहानी का मोड़ हर वख्त कुछ अलग ही डोर चल रहा था|

 

लास्ट टाइम हमने देखा की कैसे इब्राहिम के कुछ साथिओ की मोत हो जाती है और इब्राहिम को भी इस खेल में मजा रहा था| लेकिन कहानी जैसे आगे बढ़ती थी कोई यह नहीं जानता थी  की आखिर वो है कोण जिसने इब्राहिम का पसीना छुड़वाया था साथ ही साथ इब्राहिम भी अनजान था अपने इस नए दुश्मन से| उसका कोई भी ऐसा दुश्मन ऐसा नहीं था की जो उसके सामने खड़ा रह शके लेकिन अब यह कौन था उससे सब लोग अनजान थे|

 

अब शहर एक श्मशान घाट बन चूका था हर दिन किसी के रक्त से शहर की सड़क रंगीन हो रही थी| लोगो में डर भी था तो कोई जगह पे कुछ बची हुई श्रद्धा भी जो उसे अंदर से आवाज लगा रही थी की कोई आएगा जो इस दंगल से सबको बहार निकालेगा लेकिन कब और कौन यह कोई जानता था |

 

एक हफ्ते तक सब कुछ ऐसे ही चल रहा था जैसे चल रहा था लेकिन अगले रविवार की रात को बजे कुछ बम्ब ब्लास्ट हुवा और वह से इब्राहिम के आदमीओ की डेड बॉडी मिलती है लेकिन इस बार डेड बॉडी में कुछ अलग ही था किसी की आंखे काट दी गई थी और किसी का कान , किसी की जबान | सब मिला के १५ आदमी थे लेकिन सब का कुछ कुछ कटा हुवा था और साथ में ही एक खत था की इबाहिम इन सबको मिलके एक एक अंग दिया है तुजे भेट में क्या पता अगले हफ्ते तेरी बॉडी के यही सारे अंग किसी कुत्ते को दावत में मिला हो|

 

इब्राहिम अब कुछ ज्यादा ही गुस्सा होता है लेकिन कुछ नहीं कर सकता अब वो अपने खुनी खेल में आने वाला था लेकिन वो क्या करने वाला था यह खुद इब्राहिम को भी नहीं पता था | अब क्या होगा अगली लाश इब्राहिम की होगी या फिर इब्राहीम वो शख्स को ढूंढ के उसे मोत के घाट उतर देगा यह सभी सवालों के जवाब मिलेंगे आने वाले समय में |

 

तब तक  आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |

 

 

फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial

 

टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar

 

इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar/

Comments