फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ५९ - २१ दिसंबर २०२४



नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लेकिन उससे पहले अगले हफ्ते नाताल का पर्व है जो की आमतौर पे ख्रिस्ती का त्यौहार है लेकिन आज हमें गर्व की बात है हम सभी भी यह त्यौहार मानते है और हमारे देश में सर्व धर्म समभाव की जो भावना है वो बड़े दिल से हम मनाते है | आज साल का सेकंड लास्ट वीकेंड है और इस क्राइम स्टोरी के लिए आखरी मतलब इस साल का आशा है नए साल में काफी नयी उमंग के साथ हम मिलेंगे |


लास्ट टाइम देखाकि कैसे इब्राहिम को एक डर पैदा हो गया था की उसे कोई मारना चाहता है लेकिन कोण था वो अभी भी नहीं जान पाया सामने आके वो बाँदा चला गया लेकिन फिर भी उसे वो पहचान नहीं पाया आखिर कसे उसे पकड़ा जाये और क्यों वो इसकी जान के पीछे पड़ा है आखिर कोनसी गहरी दुश्मनी है जो वो चुकाना चाहता है ऐसा क्या जज़्बा और क्या मकसद है उसका जिसके लिए वो इब्राहिम की जान के पीछे पड़ा है आखिर कोण है इतना निडर की जो सामने से अपनी मोत को गले लगा रहा था काफी सवाल इब्राहिम के मन में चल रहे थे पर उसका कोई जवाब नहीं था एक एक करके वो सारि कड़िया जोड़ रहा था लेकिन फिर भी कुछ समाज नहीं आ रहा था |


उसकी रातो की नींद हराम हो चुकी थी ऐ.सी, के निचे बैठने पर भी उसे पसीना छूट रहा था और तभी वापिस एक घंटी बजती है जैसे ही इब्राहिम फोन उठा था सामने से आवाज आई रात के ३ बजे पहली घंटी में फोन उठाया. ऐ.सी. में भी पसीना निकल रहा है में तुजे ऐसे ही देखना चाहता था तेरी आँखों में आज वो डर देख के मजा आया बहुत जल्द फिर से मुलाकात होगी और है २ घंटे है सो जा कल सुबह में ही तुजे जगाउंगा| इतना कहने के बाद फोन कट हो जाता है लेकिन इब्राहिम की हालत अब पतली हो रही थी|


अब इब्राहिम सोचे उसीसे पहले फ़ोन की घंटी बज जाती थी अब इब्राहिम का दिमाग फाटे जा रहा था लेकिन इसके बिच में उसे एक क्लू मिला की पक्का अंदर का ही कोई है जो यह सब कर रहा है घर का भेदी ही लंका डुबाएगा और अब इब्राहिम ने बिना किसी को बोले अपने दिमाग में एक प्लान बनाया और उस प्लान का अनुकरण भी उसने शुरू कर दिया | इब्राहिम को जितना समजा था उससे ज्यादा ही चतुर निकला उसके प्लान के मुताबित किसीको इब्राहिम के मन में चलने वाले प्लान का अंदाजा नहीं था लेकिन इब्राहिम ने जैसे सोचा था उसका दुश्मन वही गलती क्र बैठा और अब इब्राहिम उसे रंगे हाथो पकड़ना चाहता था| अब उसने अपने प्लान को एक नया अंजाम दिया क्या होगा अब वो पकड़ा जायेगा? आखिर कौन होगा वो जिसने इतना बड़ा रिस्क लिया होगा?


यह सभी सवालों के जवाब मिलेंगे अगले हफ्ते यानि की अगले साल में तब तक  आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial

 

टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar

 

इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar/

Comments