फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ५८ - २३ नवंबर २०२४


 

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लेकिन उससे पहले अभी अभी दिवाली का प्रकाश पर्व ख़त्म हुवा है आप सभी का दिवाली का त्यौहार अछ्छा गया होगा ऐसे आशा की साथ परमात्मा को एक ही प्राथना की आपकी सारी इछ्चाई पूरी हो जाये| अब आगे चलते है जहा अटके थे वही से|

 

लास्ट टाइम देखा था की कैसे इब्राहिम को वो बन्दे ने फ़ोन किआ और कहा की कल तुजसे मिलने रहा हूँ| अब इब्राहिम ने अपनी सारी फौज को तैयार कर दिया था| सुबह से शाम तक वो उस बन्दे का इंतज़ार कर रहा था की कोण रहा है उसे ख़त्म कर दे लेकिन शाम तक कोई नहीं आया और एक फ़ोन आता है की क्यों डर गया फ़िक्र मत कर में आऊंगा अपना वादा निभाने उसी टाइम जहा पे तू रोज जाता है वही मिलूंगा तुजे| इतना कहने के बाद फोन कट हो जाता है|

 

अब इब्राहिम और भी गुस्से में था अब वो अपने रोजाना टाइम पे वही बार पे गया की कोई लेकिन उसके घर लौटने का टाइम था १२ बजने आये थे लेकिन कोई नहीं आया इब्राहिम को लगा की कोई मजाक कर रहा था और वो अपने घर लौटने जा रहा है तभी एक बुज़ुर्ग आदमी भिखारी जैसे हालत में उससे टकराता है और माफ़ी मांगता है इब्राहिम गुस्से में उसे धक्का लगाके चला जाता है और घर जाते ही उसे फिर से एक फ़ोन आता है क्यों पहचाना |

 

इस बार इब्राहिम का गुस्सा और जोर था कोण है तू? कब आया| सामने से आवाज आती है में वही हु जिससे तू बार के बहार टकराया यकीं नहीं है तो देख तेरे दाये खिस्से में एक बम है जो ठीक १० मिनिट में फटेगा और उसका रिमोट तेरे ही किसी पंटर के पास है १० मिनिट है तेरे पास| इब्राहिम ने अपनी जेब में हाथ डालते ही वो डर गया क्योकि उसमे सच में छोटा बम था उसमे मिनिट दिखा रही थी | वो जल्दी से बम को बहार फेकता है और उसके आदमीओ को भी बोलता है रिमोट चेक करने को एक बन्दे की जेब से रिमोट भी निकता है और सब डर में है|

 

फिर से कॉल आता है टेंशन मत ले तुझे इतना आसानी से नहीं मरूंगा अभी टाइम है तुजे तड़पाने में तब तक जी ले अपनी ज़िंदगी में फिर आऊंगा तुझे मिलने | इतना कहने के बाद फ़ोन कट हो जाता है| अब इब्राहिम की रातो की नींद भी हैरान है लेकिन वो नहीं जानता की कोण है वो पर अब इब्राहिम कुछ ऐसा करने वाला था की पूरा शहर उसकी कीमत चुकाएगा|

 

क्या करेगा वो पता चलेगा अगले हफ्ते तब तक  आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial

 

टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar

 

इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar/

Comments