फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ५७ - १९ अक्टूबर २०२४
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लेकिन उससे पहले अभी अभी माँ जगदम्बा की नवरात्रि खत्म हुई है और आशा है की आप सबकी नवरात्री अच्छी गई होगी और कुछ हीदिनों में प्रकाश पर्व दिवाली आ रहा है तो आप सभी को दिवाली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाये |
लास्ट टाइम हमने देखा की कैसे इब्राहिम को ओपन धमकी मिला था वो हिल तो गया था लेकिन अब एक साथ दो दो गुंडा राज शुरू हो चूका था | अब जंग एक साथ दो जगह थी पहला क्राइम को खत्म करने की और दूसरी और इन सबको शांत करने की | अब कोण था वो क्या वोही रघुवंशी था और अगर वो रघुवंशी है तो क्या वो गलत रास्ता चुनेगा? यह जंग तो छेड़ी गई थी |
दूसरे दिन की सुबह को दोनों का इंतज़ार था लेकिन यह क्या हुवा सुबह सुबह इब्राहिम के ठिकाने पर एक साथ २ एम्बुलेंस आई और ६ से ७ आदमी की डेडबॉडी को वह पे छोड़ दिया | इब्राहिम ने देखा तो यह उनके खास आदमीओ की डेडबॉडी थी जब तक वो कुछ सोचता एक फ़ोन आता है बोलै था तुजे रुक जा अभी भी टाइम है मान जा वरना और लाशे के लिए रेडी हो जा | इब्राहिम चिल्लाने लगा अबे चुप हिमत हे तो सामने आ फिर तुझे दिखता हूँ में कोण हु| सामने से एक ही जवाब मिलता है चेलेंज एक्सेप्टेड |
अब इब्राहिम का गुस्सा सातवे आसमान पर था | इब्राहिम हर जगह वो शख्स को ढूंढने लगा लेकिन दूसरी और उसके गलत काम हर जगह और जोर से करने लगा वापिस शहर में दंगा होने लगा और लड़कीओ की इज्जत के साथ खेल शुरू हो गया वापिस एक गुंडाराज शुरू हो गया| अब सामने वाला बंदा पर एक गुस्से में हो गया और अब जहा इब्राहिम के आदमी दिखने लगे वही पे उसकी लाश मिलने लगी ऐसा लगता था की दो अलग अलग लोग शहर को अपना बनाने लगे थे|
वापिस इब्राहिम को फोन आ रहा है कल तुजसे मिलने आ रहा हूँ | इब्राहिम भी उसका इंतज़ार करने लगा क्या होगा अब की एक दूसरे से टक्कर होगी तो क्या होगा इस शहर का? सवाल काफी है लेकिन जवाब मिलेंगे अगले हफ्ते|
तब तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |
फेसबुक : https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial
टवीटर : https://twitter.com/ManthanVThakkar
इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar/
Comments
Post a Comment