Skip to main content
फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ५६ - १४ सितंबर २०२४
नमस्कार
दोस्तों कैसे
हो आप
सब ? आप
सब जानते
ही हो
तीसरा हप्ते
में हम
बात करते
हे अंडरवर्ल्ड
के उस
खतरनाक और
दर्दभरे आंतक
और उसके
सामने लड़नेवाले
जांबाजो की|
लेकिन उससे
पहले आप
सबको जय
श्री गणेश
और आने
वाले दिनों
में नवरात्री
भी आ
रही है
तो उसकी
तयारी भी
आप सभी
में स्टार्ट
हो चुकी
होगी | यह
सब तोयहर
हमारी जिंदगी
का एक
खास हिस्सा
है और
हमें यह
याद दिलाता
है की
बुराई चाहे
कितनी भी
ज्यादा क्यों
न हो
अच्छे से
हमेशा हार
ही जाती
है बस
हमारी कहानी
में भी
कुछ ऐसा
था
लास्ट
टाइम हमने
देखा की
इब्राहिम की
नींद कैसे
हराम हो
चुकी थी
और साथ
ही साथ
वो सोच
में था
की कोण
है जो
उसे चेलेंज
कर चूका
था | दिन
पर दिन
, रात पर
रात निकल
रही थी
लेकिन वो
पीछे हठ
नहीं करना
चाहता था
और लड़ना
चाहता था
| एक फाइट
उसके मन
में शुरू
हो चुकी
थी उस
अनजान शख्श
को ढूंढने
की पर
वो समज
नहीं पा
रहा था
की कोण
था वो?
५
दिन ऐसे
ही बीत
चुके थे
लेकिन अभी
तक इब्राहिम
या कोई
नहीं जानता
था की
वो कोण
है? इसी
दौरान उसके
पनवेल के
फार्महाउस पे
एक बहुत
बड़ा धमाका
हुवा कोई
जानहानि नहीं
हुई लेकिन
पूरा गार्डन
के साथ
इब्राहिम की
कुछ लक्ज़ुरिस
कार भी
वही ब्लास्ट
हो चुकी
थी | दूसरे
दिन रात
को इब्राहिम
के महल
में किचन
में आग
लगी और
वह पे
एक बहुत
बड़ा ब्लास्ट
हुवा लेकिन
इब्राहिम बच
गया और
अब उसे
एक कॉल
आता है
फ़िक्र मत
कर तुझे
इतना आसान
मोत नहीं
मिलेगा तुजे
तो में
तडपाके मरूंगा
अभी तो
शुरुआत है
तेरे सरे
गुन्हा को
कबूल करके
जेल चला
जा वरना
कुत्ते की
मोत मरूंगा
तुझे अफ़सोस
होंगे की
तूने जन्म
ही क्यों
लिया |
इस
बात से
इब्राहिम थोड़ा
डरा लेकिन
अब उसके
अंदर का
हैवान पूरी
तरह से
जाग चूका
था अब
वो अपनी
सारी हदे
पार करने
वाला था
अब वो
उसके नेक्स्ट
फोन का
इंतज़ार कर
रहा था
और घंटी
बजी| फोन
उठाते ही
इब्राहिम बोला
, बस अब
बहुत हो
गया अब
या तो
तू नहीं
या में
नहीं| कोण
है तू
जो मुझसे
उलझा है
अब में
तुझे बोलता
हूँ जो
करना है
कर आज
से में
तुजे दिखता
हूँ की
गुंडा राज
क्या होता
है| अब
तू रोक
सकता है
तो रोक
ले | अगर
सामने आया
तो तुझे
जिन्दा नहीं
छोडूंगा | अब
क्या होगा
दोनों आमने
सामने आ
गए और
अब एक
नई जंग
शुरू होने
वाली थी|
क्या होगा
अब क्या
इब्राहिम मरेगा
या फिर
वो अनजान
शख्स | आखिर
कोण है
वो अनजान
शख्स| क्या
वो ही
रघुवंशी है
? अगर रघुवंशी
है और
वो मरेगा
तो?
सवाल
काफी है
लेकिन सब
के जवाब
मिलेंगे अगले
हफ्ते| तब
तक आप का
कोई सजेशन
और कमेंट
हो तो
मुझे मेरे
सोश्यल मिडिया
पे मुझे
दे शकते
हो मेरी
सॉयल मिडिया
प्रोफाइल की
लिंक्स निचे
दी हे
| अंत में
आप सभी
का दिल
से शुक्रिया
और साथ
ही साथ
मेरे सोशयल
मिडिया पार्टनर्स
का भी
दिल से
धन्यवाद् क्योकि
उनलोगो के
बिना ना
में ये
सब लिख
पाता |
फेसबुक
:
https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial
टवीटर
: https://twitter.com/ManthanVThakkar
इंस्टाग्राम :
https://www.instagram.com/manthanvthakkar/
Comments
Post a Comment