फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ५३ - १५ जून २०२४



नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लेकिन उससे पहले आप सबको हमारे ५० हफ्ते की बहुत शुभकामनाये और दिल से शुक्रिया| लास्ट टाइम हमने देखा था की कैसे कोई इस इब्राहिम गेंग को एक एक करके थोक रहा था और बाकि सब भी टेंशन में थे| आज वही से आगे चलते है 


एक बाद एक गेंग शूट में इब्राहिम की गेंग शॉक में थी आखिर कोण था वो जिसने इतने लोगो को ठोक दिया और साथ ही वो कोई क्लू भी दे रहा था | इब्राहिम सोच रहा था की नक्की उसका कोई पुराना दुश्मन है जो बच गया है और वो सब को ठोक रहा है लेकिन कोण है वो| इब्राहिम उस डर से पूरा चौंक गया था और अब वापिस बम्बई आ रहा था | इस साइड पुलिस भी चौकन्नी थी की उसको गिरफ्तार करे लेकिन किसी में हिमत नहीं थी और जो छुप के यह हमले कर रहा था उसका कोई पता ही नहीं था|


इब्राहिम बम्बई एयरपोर्ट पे लेंड हुवा लेकिन वो वेस पलट के आया था ताकि कोई पहचान न पाए और साथ ही अपनी गेंग को भी रेडी रखा था जैसे वो आया उसे तुरंत वह से मेह्फूस जगह ले जा रहे थे यह कोनसी जगह थी न कोई जानता था सिर्फ इब्राहिम और उसके कुछ खास लोग को ही पता था लेकिन रस्ते में एक कार ठीक उसकी कार को टक्कर दे रही थी और रस्ते में ही शूट स्टार्ट हो चूका था और आखिर थोड़े दूर जा के यह दूसरी कार रुक गई 


इब्राहिम के लोगो ने उस कार को गोलिओ से बून्द दिया लेकिन जब उस कार के पास जा के देखा था तो यह क्या उस कार में कोई नहीं था और जब तक वो इब्राहिम को बताये की कार में कोई नहीं है तब तक यह कार ब्लास्ट हो गई और साथ ही साथ उसके दो आदमी भी मरे गए तभी इब्राहिम के पेजर में एक मेसेज आया वेलकम टू इंडिया डॉन | तुम आये नहीं हो बल्कि तुम्हे लाया गया है | अभी भी टाइम हे अपने आप को पुलिस के हवाले करके सारे जुर्म कबुलो वर्ना तुम्हे ऐसी मौत दूंगा की अगले सात जन्मो तक तुम अपने आप को माफ़ नहीं कार पाओगे , खुदा हाफिस|


यह मेसेज ने इब्राहिम को चौका दिया था कोण है जो अकेले सब पे भरी हो रहा था लेकिन उसने अभी शांत जगह पे जाने का सोचा और शांत जगह पे जाके उसने अपने एक एक दुश्मन की लिस्ट बनाई कौन हो सकता है जो इतनी बड़ी जुर्रत कार सकता है अब इब्राहिम ने भी अपना एक एक्शन प्लान बनाया और अब वो एक नयी साजिस कर रहा था आखिर कौन है जो इब्राहिम के लोग पे भारी पड़ा था और आखिर क्या साजिश है इब्राहिम की यह सब देखेंगे हम अगले हफ्ते |


अगले हफ्ते तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |














 








फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial








टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar








इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar/




Comments