फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ५२ - १८ मई २०२४
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लेकिन उससे पहले आप सबको हमारे ५० हफ्ते की बहुत शुभकामनाये और दिल से शुक्रिया| लास्ट टाइम में सौराष्ट्र विजिट पे था तो में यह पब्लिश नहीं कर पाया तो आज एक साथ दो स्टोरी पब्लिश कर रहे है |अब ज्यादा टाइम न लेते बढ़ते आगे|
लास्ट टाइम हमने देखा था की कैसे एक के बाद एक जुर्म बढ़ते जा रहे थे लेकिन अब तक रघुवंशी का कोई पता नहीं था| हर सुबह शहर के रस्ते खून की नदिया वाले मिल रहे थे | सूरज तो अपना काम कर रहा था लेकिन हकीकत में वो दिन नहीं बल्कि काली रात थी| लोगो की जिंदगी पे जैसे काली रात हो गई थी लेकिन इन सब के बिच एक आशा की किरण आई , लोगो की जिंदगी में उजाला का एक दिन आया|
जिसने पुरे मध्यप्रदेश को गुलाम बनाया था और इब्राहिम के खास आदमी शेख की गेंग से एक साथ १० आदमी को किसी ने नंगा करके मार दिया था और साथ ही एक चिट्ठी भेजी थी में आ रहा हूँ| जब मेरे वह पे जश्न मनाएंगे तो में खुद आऊंगा और अतिथि का स्वागत करने पटाखे भी खूब लाऊंगा| आ रहा हूँ में|
एक साथ दस आदमी का मर्डर से पूरा स्टेट थम्भ गया था और सबसे ज्यादा अंडरवर्ल्ड में एक भय मच चूका था आखिर कोण है वो ? जिसने एक साथ दस आदमी को ठोका अब शेख भी डर चूका था वो इब्राहिम से मिलना चाहता था लेकिन इब्राहिम से फ़ोन ही बात हो रही थी वो कहा है? वो कब आएगा ? न कोई जनता था न कोई पूछता था| यह भय की घंटी ने सबको चौका दिया था|
भय की इस घंटी को अब एक महीना होने आया था अब वापिस शेख और बाकि अंडरवर्ल्ड के लोग अभी कुछ बड़ा सोच रहे थे लेकिन उसी टाइम रायपुर में एक धमाका होता है और इसमें पब्लिक का कोई नहीं मरता लेकिन सब के सब शेख के आदमी और बाकि गन सप्लायर्स थे एक एक करके शेख के आदमी को कोई ठोक रहा था लेकिन कौन? अब इब्राहिम भी हिल चूका था आखिर कौन है जो उसकी गेंग को ख़त्म कर रहा था हर बार कोई अलग ही स्टाइल में वो सबको ठोक रहा था और हर बार एक क्लू दे रहा था साथ ही हर बार गिनती बढ़ती जा रही थी| लास्ट टाइम १० थे इस बार २२ लोग को मार दिया गया था |
लोगो के मन में आश जग रही थी की आ गया है रघुवंशी वापिस लेकिन क्या यह सब रघुवंशी कर रहा था? सवाल काफी है लेकिन जवाब मिलेंगे अगले हफ्ते | तब तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |
फेसबुक : https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial
टवीटर : https://twitter.com/ManthanVThakkar
इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar/
Comments
Post a Comment