फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ५१ - २० अप्रेल २०२४
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लेकिन उससे पहले आप सबको हमारे ५० हफ्ते की बहुत शुभकामनाये और दिल से शुक्रिया| साथ ही साथ हमने अभी ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म SGMF क साथ सुनहरे ६ साल पुरे किये तो यह भी हमारे लिए एक गौरव की बात है और आप सभी ने अब तक जो साथ दिया उसके लिए में आप का दिल से शुक्रिया करता हूँ| अगर इन पिछले सालो में आपका यह प्यार नहीं मिलता तो हे मुकाम पॉसिबल ही नहीं था|| अब ज्यादा टाइम न लेते बढ़ते आगे
लास्ट टाइम हमने देखा की कैसे एक एक करके इब्राहिम ने पूरा देश और दुनिया लेने लगा था| मध्यप्रदेश भी अब रक्त के लाल रंगसे रंगने वाला था | मध्यप्रदेश में सबसे पहले उसने पवित्र भूमि उज्जैन पे बम्ब ब्लास्ट कराया और हिन्दू धर्म की पवित्रता पर उसने रोक लगाई| अब उसने हर जगह से पुरे मध्यप्रदेश के एक एक आरोपियों को अपनी गेंग में जुड़ने लगा ताकि वो अपना मुकाम हांसिल कर पाए लेकिन इन सब के बिच उसने दो जाती को भिड़ा दिया और लोगो की लाशे बिछाना शुरू कर दिया|
अब तक रघुवंशी का कोई पता नहीं था की वो कहा है, क्या कर रहा है? सब कुछ मनो की अँधेरे में मिल गया हो उस तरीके से लग रहा था | दिन का सूरज तो निकलता था लेकिन लोगो की जिंदगी बिलकुल अँधेरे में थी| न जाने आगे क्या होगा? कैसे होगा? और क्या इन सबसे कोई बचाएगा भी की नहीं? सवाल काफी थे लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था| ऐसे सवाल आपके मन में भी होगा लेकिन आप को इन सब सवालों के जवाब मिलेंगे अगले हफ्ते
अगले हफ्ते हम मिलेंगे नए साल में तब होगा एक जबरदस्त टर्निंग पॉइंट. तब तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |
फेसबुक : https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial
टवीटर : https://twitter.com/ManthanVThakkar
इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar/
Comments
Post a Comment