फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ४४ - १६ सितंबर २०२३



नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लेकिन उससे पहले आप सब को एक खास बात आप सब को एक बहुत ही बड़ा सरप्राइस आपको में देने वाले आने वाले कुछ टाइम में  लेकिन उसके लिए अभी मुझे आप सब की शुभेच्छाओं चाहिए और अब आगे चलते हमारी कहानी पे |


लास्ट टाइम हमने देखा की कैसे हिट एन्ड रन के आरोपिओ के साथ कैसे मोत के घाट उतर दिया गया और अब यह मामला और भी पेचिंदा होता जा रहा था | एक तरफ लोगो के दिल में एक आश बढ़ रही थी वही पुलिस और बाकि लोगो की नींद हराम हो चुकी थी | सब लोग भाग रहे थे और थोड़ा सा भी गलत करने से पहले लोगो के मनमे एक डर पैदा हो चूका था | आखिर अब तक कोई यह पहचान नहीं पाया था की कोण हे यह? क्यों हो रहा है यह सब .


सवाल आज भी वही था और जवाब आज तक नहीं मिल रहा था | पूरा शहर ही नहीं बल्कि पूरा स्टेट एक साइलेंट मोड़ पे था लेकिन अभी भी कुछ गद्दारो का प्लान चल रहा था और कुछ बहुत बड़ा धमाका होने वाला था | कुछ गीदड़ अपने ना पाक इरादों के साथ हथियार की कला बजरी करके दरियाई मार्ग पे लाने वाले थे और यहाँ से पुरे देश में वो इस हथियार को गैरकानूनी पहुंचाने वाले थे|


अब शायद इन लोगो के पीछे कोई बहुत ही बड़ा था या फिर इन लोगो की मोत बहुत नजदीक आ चुकी थी | इस न्यूज़ को बहुत ही सीक्रेट तरीके से क्राइम ब्रांच और पुलिस को पता चली लेकिन कुछ गद्दार इसमें शामिल थे | उन लोगो ने यह सब  जानते हुवे भी उन लोगो का साथ दिया और मौका पर थी वहा पे खुद शामिल हो के सारा गैरकानूनी हथियार शहर में लाके वेरहाउस पे रख दिया | अब शायद तो इनकी शामत आई थी या फिर विनाश काले विपरीत बुद्धि |


सारा शहर की पुलिस और सीक्रेट एजेंट इसे रोकने की साजिश में थे लेकिन माल तो अंदर आ चूका था तभी फिर से एक चिट्ठी हर जगह आई| जिसमे लिखा था जिस हथियार की तलाश में पुलिस दिन रात कर रहे थे उसे शहर के अंदर लाया गया है और इसमें कुछ गद्दार ही थे जो इस काम में साथ दे चुके है उन सबको मेरी पहली और आखरी वॉर्निंग है अगले ३ घंटे में वो सबके सामने अपनी गलती माने और सारा माल दरिया में बहा दे |


उन गद्दारो में अब एक डर पैदा हो चूका था वही पे दूसरी और काफी गद्दारो को लगा की सारा माल निकल दिया जाये| अब क्या होगा वो गद्दार लोग अपना जुर्म कबूल करेंगे? अपने आप को सब के सामने एक्सपोज़ करेंगे | यह सब सवालों के जवाब मिलेंगे अगले हफ्ते| अगले हफ्ते तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |


 


 


 


 फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial


 


 


 


 


 


 


 


 


टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar


 


 


 


 


 


इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar/ 


Comments