Skip to main content
फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ४२ - १५ जुलाई २०२३
नमस्कार दोस्तों
कैसे हो
आप सब
? आप सब
जानते ही
हो तीसरा
हप्ते में
हम बात
करते हे
अंडरवर्ल्ड के
उस खतरनाक
और दर्दभरे
आंतक और
उसके सामने
लड़नेवाले जांबाजो
की| लेकिन उससे
पहले आप
सब को
एक खास
बात आप
सब को
एक बहुत
ही बड़ा
सरप्राइस आपको
में देने
वाले आने
वाले कुछ
टाइम में लेकिन
उसके लिए
अभी मुझे
आप सब
की शुभेच्छाओं
चाहिए और अब
आगे चलते
हमारी कहानी
पे |
लास्ट टाइम
हमने देखा
की कैसे
रघुवंशी के
नाम के
चर्चा हो
रहे थे
सब को
लगा की
जुर्म को
ख़त्म करने
वापिस आया
है और
उसीने वहा
पे उस
भ्र्ष्ट पुलिस
के साथ
साथ वो
दरिंदे को
भी मार
दिया है
| मिडिया और
बाकि सभी
लोग एक
तरफ उत्साह
मना रहे
थे वही
पे यह
चर्चा का
विषय बनते
जा रहा
था और
साथ ही
साथ में
एक कमिटी
बैठी थी
सच जानने
के लिए
|
कमिटी में
सभी तरह
के सबूत
पेश किये
गए लेकिन
उसमे बम्ब
ब्लास्ट में
रघुवंशी की
मोत की
बात भी
हुई और
उनके सबूत
भी थे
लेकिन अगर
वो मर
गया था
तो फिर
कल रात
कौन था?
कौन था
वो जिसने
एक एक
को मोत
के घाट
उतार दिया
| सवाल काफी
थे और
जवाब अभी
भी वही
लेकिन चर्चा
अभी भी
वही थी
की क्या
वो रघुवंशी
था? और आखिर
में कमिटी
ने फैसला
किया की
अगर वो
रघुवंशी है
तो भी
अच्छा है
और अगर
नहीं है
लेकिन कोई
और जुर्म
को खत्म
कर रहा
है तो
भी अच्छा
ही है
और उसने
रघुवंशी को
मुर्दा ही
जाहिर किया
| उसने मिडिया
के सामने
यह बात
आसानी से
कह दी
की वो
रघुवंशी नहीं
है और
आगे की
जाँच हो
रही है|
लोगो को
अभी भी
यकीं नहीं
था की
रघुवंशी मर
गया है|
उसे अभी
भी यही
लगता था
की वो
जिन्दा है
क्योकि जिन्होंने
अपनी आँखों
से देखा
था वो
सब यह
मानने को
तैयार ही
नहीं था
| कमिटी के
रिपोर्ट अनुसार
जाँच शुरू
हुई लेकिन
एक हफ्ते
में मिडिया
में से
धीरे धीरे
यह चर्चा
कम होती
जा रही
थी लेकिन
उसी वख्त
शहर से
बहार जाने
वाले हाइवे
पर एक
बहुत बड़ा
धमाका होता
है जिससे
पूरा शहर
को चकित
कर देता
है |
मिडिया , पुलिस सभी
लोग घटना
स्थल पे
पहुंचते है
और देखते
है की
दो ट्रक
में एक्सीडेंट
हुवा और
एक ट्रक
ब्लास्ट हो
गई और
दूसरी में
भी नुकशान
हुआ | जाँच पे
मालूम हुवा
की यह
दोनों ट्रक
शहर में
ही आ
रही थी
लेकिन ब्रेक
फ़ैल में
एक्सीडेंट हुवा
और ब्लास्ट
हुवा | इन दोनों
ट्रक में
ड्रग्स और
विदेशी दारू
थी जिसे
यह धमाका
भरी हुवा
था| लेकिन जिस
ट्रक में
ब्लास्ट नहीं
हुवा और
ट्रक बचा
उसका ड्राइवर
कहा है
यह अभी
भी अनजान
था | न जाने शहर को
किसकी नजर
लगी थी
एक के
बाद एक
मुसीबत आ रही
थी |
आधा दिन
इस धमाका
में चला
गया और
दो पहर
को २:४८ मिनिट
को सभी
न्यूज़ चैनल
में एक
मेसेज आता
है | आज जो
धमाका हुवा
वो अनजाने
में नहीं
था लेकिन
अगर कोई
मेरे शहर
में कोई
भी गलत
काम करेगा
तो उसके
साथ यही
होगा| आप सब
यह जानने
के लिए
अनजान होंगे
को कौन
हूँ में
और इतने
दिन से
यह सब
क्या हो
रहा है
| यह सब
के पीछे
में ही
हूँ और
मेरा एक
ही उदेश
है मेरा
शहर सुरक्षित
रहे तो
आप लोग
घबराइए मत
में जो
भी कर
रहा हूँ
उसका तरीका
गलत है
लेकिन वो
अच्छे के
लिए है
| आज जो
धमाका हुवा
उसमे जो
ड्राइवर और
जो दो
लोग जवाबदार
थे उसे
मिलना चाहते
हो तो
शायद आप
लेट हो
क्योकि उसका
सिर्फ आप
चहेरा ही
देख सकेंगे
उसकी सांसे
चली गई
है| जो भी
उसे देखना
चाहते है
वो अभी
दुर्गम ब्रिज
के लेफ्ट
कॉर्नर पे
जाये | धन्यवाद |
इतना मेसेज
आते ही
पुरे शहर
की मिडिया
और पुलिस
दुर्गम ब्रिज
जाती है
और ठीक
उसी जगह
पे तीन
लाशे लटकती
है | क्रेन से
उसे निचे
उतारते है
तो किसी
मुर्दे को
भी अफ़सोस
हो जाये
उतना बुरी
तरह से
उसे मारा
होता है
और पूरी
तड़प के
बाद उसे
ख़त्म करके
यहाँ पे
लटकाया है
| अगर कोई
कच्चा दिल
वाला यह
देख ले
तो वो
भी वही
पे मर
जाता | आखिर कौन
है ? रघुवंशी है
या अभी
भी वही
सवाल है?
लोगो की
भलाई के
लिए इतने
लोगो की
जान आखिर
क्यों चाहता
है? कौन है
वो जिसने
शहर से
एक बड़ा
खतरा बचाया
लेकिन उन
अप्राधिओं को
इतनी सजा
दी|
यह सभी
सवाल धीरे
धीरे बढ़ेंगे
क्योकि अगले
कुछ हफ्तों
में इसका
जवाब भी
मिलेगा और
कुछ बड़े
धमाके भी
होंगे| लेकिन आज
इतना ही|
अगले हफ्ते
तक आप
का कोई
सजेशन और
कमेंट हो
तो मुझे
मेरे सोश्यल
मिडिया पे
मुझे दे
शकते हो
मेरी सॉयल
मिडिया प्रोफाइल
की लिंक्स
निचे दी
हे | अंत में
आप सभी
का दिल
से शुक्रिया
और साथ
ही साथ
मेरे सोशयल
मिडिया पार्टनर्स
का भी
दिल से
धन्यवाद् क्योकि
उनलोगो के
बिना ना
में ये
सब लिख
पाता |
फेसबुक :
https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial
टवीटर :
https://twitter.com/ManthanVThakkar
इंस्टाग्राम :
https://www.instagram.com/manthanvthakkar/
Comments
Post a Comment