फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ४१ - १६ जून २०२३




नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लेकिन उससे पहले आप सब को एक खास बात आप सब को एक बहुत ही बड़ा सरप्राइस आपको में देने वाले आने वाले कुछ टाइम में  लेकिन उसके लिए अभी मुझे आप सब की शुभेच्छाओं चाहिए  और अब आगे चलते हमारी कहानी पे |


लास्ट टाइम देखा की कैसे पूरा तंत्र हिल चूका था और एक क बाद एक दरिंदो और अपराधीको मोत मिल रही थी | लोगो के मन में डर और ख़ुशी दोनों एक साथ थे लेकिन सब अनजान थे की आखिर हो क्या रहा है उसी वख्त समंदर में एक तूफान आता है और इसी दौरान शहर में बारिश भी हो रही है | आज भी राघवंशी ने जिस व्यवस्था को चेंज किआ था वही पे कुछ लांच लेने वाले अफसर थे उसमे से एक काली चरण था | आज उसके चौकी में एक केस आया था जिसमे एक अमीरजादे ने एक लड़की को प्रेग्नेंट करके छोड़ दिए था और उसके माता पिता और उस लड़की ने कम्प्लेन किआ था |


वो अमीरजादे को पुलिस स्टेशन में लाया गया था लेकिन हर वख्त की तरह कालीचरण ने पैसे लेके केस को छोड़ दिया था और अब उन बेसहारा लोगो को भी वह से निकल दिया था लेकिन तभी उन लाचार बाप की बद्दुआ निकली हमारा न्याय वो करेगा , जिस दिन वो तुम्हारे सामने आएगा उस दिन तू खड़ा नहीं रह पायेगा और इन अमीरजादेको भी मोत देगा |


तभी पुलिस की जीप एक साइलेंट मोड़ में आती है और अंदर से एक अफसर निकलता है | लाइट्स नहीं थी तो ध्यान से लोग चहेरा नहीं देख पाए लेकिन उसकी चाल और उसका स्टाइल यही बयां कर रह था की रघुवंशी वपिस आ गया है | बारिश की वो रात बिजली का कहर और ऊपर से अधर्मिओं का नस्ष करने वाला वापिस आ गया हो तो केसा माहौल होगा | क्या यह सचमुच रघुवंशी था? वो अंदर जाके कालीचरण के ख़ुर्शी पे बैठ गया और जब कालीचरण अंदर आया तो देख के वो चौक गया |


कालीचरण उसे देख के ही डर के समंदर में चला गया वो समज नहीं पा रहा था की आखिर यह हो क्या रहा है जब तक वो समजे उसे पहले उसके सर पे एक ठप्पा आता है और वो वही गिर जाता है अब बरी थी उन अमीरजाड़े की रघुवंशी उसे अंदर बुलाता है और जब वो अंदर आता है तो उसके सर पे एक एक करके खून की बूंदे गिरती है जब वो ऊपर देखता है तो कालीचरण की लाश ऊपर लटक रही थी | अब अमीरजादे को भी यकीं हो गया लेकिन वो अभी भी अपने पैसे के जोर पे लोग को दबाने वाले थे लेकिन वो भूल गया की सामने रघुवंशी है और यही गलती उसे मोत पे ले गई रघुवंशी ने कालीचरण की पिस्तौल से उसके पैर में एक गोली मरी और अब वो भागने गया लेकिन रघुवंशी ने उसे उन सब गरीबो के सामने दौड़ा दौड़ा के मारा और तड़पा तड़पा के उसे मोत दी | 


उस टाइम मौजूद सभी लोगो में एक हरख था की रघुवंशी वापिस आ गया है लेकिन तभी अचानक से वो गायब हो जाता है न कुछ बोले और दूसरे ही दिन सभी मिडिया , पुलिस में यह बात फेल जाती हे की रघुवंशी ने कैसे उन बेसहारा लोगो को न्याय किआ कैसे उनकी हेल्प की लेकिन वो रघुवंशी ही है तो फिर गायब क्यों है और अब उन पे जाँच करने के लिए स्पेशल कमिटी बिठाई जाती है की क्या वो रघुवंशी ही था या फिर कोई और?


आप को क्या लगता है वो रघुवंशी होगा? या फिर कोई और जो इन गुनगारो को खत्म कर रहा है? कौन होगा वो जिसे अपनी जान की परवाह किये बिना ही लोगो को मार दिया ? आप के मन में भी ऐसे काफी सवाल होंगे लेकिन यह सब सवाल के जवाब मिलेंगे आप को अगले हफ्ते|


अगले हफ्ते तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |


 फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial


 


 


 


टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar


 


 


 


इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar/

Comments