फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ४० - २० मई २०२३



नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लेकिन उससे पहले आप सब को एक खास बात आप सब को एक बहुत ही बड़ा सरप्राइस आपको में देने वाले आने वाले कुछ टाइम में  लेकिन उसके लिए अभी मुझे आप सब की शुभेच्छाओं चाहिए  और अब आगे चलते हमारी कहानी पे |


लास्ट टाइम देखा की कैसे रघुवंशी जिन्दा है ऐसी बात हर जगह फेल चुकी थी और लोग में एक ख़ुशी का वातावरण था की रघुवंशी जिन्दा है लेकिन अब तक यह बात की पुष्टि नहीं हुई थी की वो जिन्दा है दिन बीत रहे थे , मिडिया में जो बात फैली थी उसको भी २ हफ्ते बीत चुके थे शहर की जगह पुरे स्टेट की पुलिस रघुवंशी को वापिस लाना चाहती थी और उसे ढूंढ रही थी लेकिन फिर उसी टाइम पे ८ जगह पे एक ही तरह की लाश मिली. सभी लाशो में एक बात कॉमन थी उसके शरीर का एक एक अंग काट दिया गया था और उसके पॉकेट में एक चिठ्ठी थी में वापिस आ रहा हूँ और अब आंतक का रावण राज ख़त्म होगा |


अब यह मामला पुरे शहर में ही नहीं पुरे स्टेट में चर्चा पैदा कर रहा था | सब के साथ पूरा पुलिस डिपार्टमेंट भी हैरान था सारे स्टेट की पुलिस यहाँ से वहा दौड़ रही थी | यह बात को भी २ हफ्ते बीत चुके लेकिन अब तक खुनी नहीं पकड़ाया था और तभी अचानक सभी मिडिया में एक न्यूज़ आती है| उसके मुताबित पुलिस उस जगह पे पहुँचती है और वहा से और २५ लाश मिलती है और उसमे भी वही चिट्ठी मिलती  है  और दूसरे दिन जिन जिन लोगो की हत्या हुई थी उसके सारे सबूत मिडिया में आ चुके थे और सभी जगह में वही सबूत दिखाए जा रहे थे | न्यूज़ देखने के बाद लोगो में बेईमान लोगो में एक डर पैदा हो चूका था वही पे लोगो में एक आश जगी की रघुवंशी वापिस आ गया है जैसे प्रभु राम ने रावण का वध किया था वैसे ही इस कलयुग में रघुवंशी इन राक्ससों का वध कर रहा है | साथ थी साथ एक महीने में जो हंगामा हो रहा था उस हंगामे की आग पुरे देश में फेल चुकी थी साथ ही साथ यह चर्चा बाकि के देश में भी फैलने लगी थी और उसी टाइम सेंसेक्स भी टूट चूका था |


पुरे देश में अब एक ही चर्चा थी और इन हत्या के बाद अंडरवर्ल्ड में एक सुनामी आई थी की कोन है यह और कौन है यह रघुवंशी ? क्या वो जिन्दा है और उसका बैकग्राउंड क्या है ? यह बात इब्राहिम तक भी पहुंची लेकिन वो इंडिया के बहार था लेकिन इस खबर के बाद वो भी कुछ मिनटों के लिए थम्भ चूका था की कौन है जिसने मेरे आलावा इंडिया को हचमचा के रख दिए? और वो भी रघुवंशी की जाँच करने में लग चूका था लेकिन क्या रघुवंशी हकीकत में जिन्दा है? अगर वो जिन्दा है तो कहा है? और यह सब दरिंदो को वो ख़त्म कर रहा है?


आप के मन में भी ऐसे काफी सवाल होंगे लेकिन यह सब सवाल के जवाब मिलेंगे आप को अगले हफ्ते|

अगले हफ्ते तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |

 

 

 

 

 

 

 

फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial

 

 

 

टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar

 

 

 

इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/manthanvthakkar/


Comments