फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -३८ - १८ मार्च २०२३
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लास्ट टाइम हमने देखा था की कैसे रघुवंशी ने पुरे देश को एक बहुत बड़े खतरे से बचा लिया था और अब उसेक पास लाल डायरी थी क्या था उस डायरी में और ऐसा क्या था जो अभी भी रघुवंशी को थोड़ा टेंशन दे रहा था |
अब रघुवंशी वापिस आ गया था और अब सबकुछ पहले की तरह नार्मल हो ऐसा वो कर रहा था लेकिन उसके दिल में आज भी उसे कुछ सताए रहा था | एक दिन , दो दिन धीरे धीरे एक हफ्ता , एक महीना ऐसे ही बीत चूका था और शहर में वापिस शांति से और एक आज़ादी से लोग घूम रहे थे | पूरा शहर शांति की नींद ले रहा था तभी बम्बई में एक बहुत बड़ा धमाका हुवा|
बॉलीवुड की बहुत ही जानी मानी एक्ट्रेस के सेट पे बम्ब ब्लास्ट हुवा और पूरा सेट ही वही पे खख हो गया और वो एक्ट्रेस लापता हो गई | जिसकी फिल्म देखने के लिए लोग घंटो तक लाइन में खड़े रहते थे वही अचानक लापता हो गई | आखिर क्या वो भी इस हादसे में अपनी जान गवा चुकी थी या फिर वो कई अगवा हो गई थी | सब के मन में काफी सवाल था लेकिन कोई जवाब नहीं था | दूसरी और प्रोडूसर की फिल्म बंद होने से वो भी परेशां हो के देश को छोड़ के बहार जा चुके थे |इस हादसे के बाद सभी फिल्मो की शूटिंग पे कुछ टाइम के लिए बेन कर दिया गया था |
पुलिस की जाँच चल रही थी तभी रघुवंशी को एक फ़ोन आता है और उसके मुताबित साऊथ की फिल्म में भी ऐसा ही एक धमाका होने वाला था | रघुवंशी ने अपनी पूरी टीम को इस में लगाया और वो खुद भी बारीकी से जाँच कर रहा था और अब सिर्फ एक दिन बचा था जब बम्ब ब्लास्ट होने वाला था रघुवंशी के साथ बाकि सभी की धड़कन भी तेज हो चुकी थी की क्या यहाँ पे भी ऐसा होगा और सब लोग शूट को बंद करने वाले थे लेकिन रघुवंशी की बात को मानकर शूट चल रहा था लेकिन क्या होगा?
आखिर अब वो दिन आ गया और अब कुछ ही मिनिट में यही पे बम्ब ब्लास्ट होने वाला था रघुवंशी ने हर जगह जाँच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था लेकिन आखिर में रघुवंशी के दिमाग में एक आइड्या आता है और वो जोर से चिल्लाके कुछ टाइम के लिए शूट रोकवाता है और दौड़ के मेकउप रूम में भागता है और तभी एक जोरदार धमाका होता है और पूरा मेकअप रूम में आग लग जाती है | रघुवंशी की वजह से बाकि कुछ नुकशान या सेट पे कोई हानि नहीं हुई लेकिन रघुवंशी इस ब्लास्ट में अंदर था तो क्या हुवा उसके साथ? क्या वो इस ब्लास्ट में जल चूका होगा? ऐसे काफी सवाल है लेकिन जवाब देखेंगे अगले हफ्ते |
अगले हफ्ते तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |
फेसबुक : https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial
टवीटर : https://twitter.com/ManthanVThakkar
Comments
Post a Comment