फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -३६ - १४ जनवरी २०२३

 


 

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| इस बार तीसरे हफ्ते पर हम नहीं मिल पाए और आज उस तीसरे हफ्ते की बात आपके सामने ले के मौजूद हूँ|

 

लास्ट टाइम हमने देखा की कैसे रघुवंशी ने अपने शहर को बचा लिया था और शहर से बहुत बड़ा खतरा थम्भ गया था लेकिन रघुवंशी ने अपने खुद पे एक बहुत बड़ा रिस्क ले लिया था जिस आदमी को मारके उसका सेलफोन लिया था अब उसी के जरिये वो स्लीपर सेल की गेंग रघुवंशी की और पहुंचने वाली थी लेकिन इस एनकाउंटर ने ही शहर को पर पुरे जिले और देश को चौका के रख दिया था जो हुवा था वो सब के सामने हुवा था लेकिन अब रघुवंशी अगले खतरे से बचने और बचाने के लिए एक जंग पे उत्तर गया था पुरे राज्य से जितने भी गेस्टर , शूटर , रेपिस्ट , थे उन सब को बारी बारी ख़त्म कर रहा था हर जगह से वो क्राइम साफ करना चाहता था जहा पे भी कोई क्राइम दिखा सीधा ही वो कानून की परवाह बिना ही जस्बात के साथ न्याय कर देता था सभी उसके इन काम से उसके फेन्स हो गए थे |

 

हर जगह उसके नाम के और पुलिस के ही चर्चे थे वही कुछ लोगो ने उसे वर्दी वाला गुंडा कह दिया था लेकिन लोगो के नजरो में उसका खौफ और मान दोनों ही बढ़ते जा रहा था | अब करीब एक महीना होने आया था और जिसने पुरे स्लिपर्सेल को तैयार किया था उसका मुख्य सूत्रधार और उन सबका लीडर अब रघुवंशी को मारने आया था मैदान में और उसने अपना पहला दाव खेल लिया था |

 

स्लीपर सेल का हेड रघुवंशी के टीम के एक एक आदमी को ठोक रहा था और एक घंटे में वो चार लोगो को मार चूका था अब रघुवंशी से उसने बात की मुझे तू चाहिए वो भी जिन्दा और रघुवंशी ने कहा की में तैयार हूँ और किसी की जिंदगी से अच्छा है मेरी जिंदगी ले लो तुम जहा कहो में अकेला आऊंगा और अब रघुवंशी अकेले ही वह जाने के लिए तैयार हो चूका था |

 

क्या रघुवंशी खुद को मौत के घाट उतरदेगा या फिर प्रभु श्री राम की तरह रावण की लंका में जाके ही रावण को मरेगा ? काफी सवाल है लेकिन इन सबके जवाब अगले हफ्ते तब तक आप सभी को नए साल की ढेर सारी बधैया और दिल से धन्यवाद हमारी इस सफर को तीन साल हो चुके है और यह आप के बिना पॉसिबल नहीं था आप सभी को दिल से धन्यवाद|

 

अगले हफ्ते तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial

 

 

टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar

Comments