फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -३५ - २१ दिसंबर २०२२




नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| इस बार तीसरे हफ्ते पर हम नहीं मिल पाए और आज उस तीसरे हफ्ते की बात आपके सामने ले के मौजूद हूँ|


लास्ट टाइम हमने देखा था की कैसे रघुवंशी ने अपनी एक फ़ौज बनाई थी और धीरे धीरे बिलकुल शांत हो चुके थे और वो सभी किसी खास मोके की तलाश में थे | आज १२ नवंबर का दिन था और आज उसे एक खास मैसेज मिलता है की १४ नवंबर को शहर में कुछ बहुत बड़ा तूफ़ान आने वाला है लेकिन क्या वो नहीं मालूम और पुरे शहर में ३० अलग अलग जगह पे कुछ होगा पर क्या| रघुवंशी ने तुरंत अपनी टीम को अलर्ट किया और अपनी एक मीटिंग बुलाई | 


जिस किडनेपर को रघुवंशी ने पकड़ के रखा था उसे भी छोड़ दिया पर उसे ऐसा ही लगाकि वो भाग गया पर असल में वो रघुवंशी की एक चल थी और रघुवंशी उसे फॉलो कर रहा था | आज १४ नवंबर का दिन आ चूका था और रघुवंशी और उसकी स्पेशल ३० रेडी थे| उन सबने वो किडनेपर को फॉलो किआ और कुछ ही देर में वो दूसरे आदमी से मिला अब पूरा टीम दो हिस्सों में बट चूका था धीरे धीरे किडनेपर की गेंग बढ़ती थी और साथ ही स्पेशल ३० बट्टे थे हर आदमी के पीछे रघुवंशी का एक एक बंदा था | अब हर ३० आदमी के लिए ३० लोग थे | रघुवंशी ने अपनी पूरी टीम को कोडलेस पे रखा था |


सब लोग आपस में कॉल पे कनेक्टेड थे | अब रघुवंशी ने सबको आदेश दिया की आपने सामने जो बंदा है वो कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक गैंगस्टर है जो आज शहर में मोल, सिनेमा, स्कूल और अदि पब्लिक प्लेस पे बम्ब रखने वाले थे | अब रघुवंशी ने कहा की जैसे ही वो तीन गिने तो उस आदमी को शूट करदे और इधर रघुवंशी के ३ गिनते ही ३० अलग अलग जगह पे ३० लाशे ढेर हो गई और शहर को एक बहुत बड़े हादसे से बचा लिया |


इधर रघुवंशी ने शहर को तो बचा लिया था लेकिन खुद पे बहुत बड़ा रिस्क लिया था| बहुत बड़ा खतरा उसके ऊपर आने वाला था क्या वो हम देखेंगे अगले हफ्ते |


अगले हफ्ते तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |






















फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial














टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar


Comments