फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -३३ - १6 अक्टूबर २०२२




नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| अभी दिवाली आने वाली है और सब जगह पे अभी खुशिओ का माहौल है तो आप सभी को दिवाली की एडवांस में बहुत बधाईया|


लास्ट टाइम हमने देखा था की कैसे लड़किया गायब हो रही थी और यहाँ पुरे देश में सभी की नींद हराम थी उसके बिच में रघुवंशी ने एक योजना बनाई थी | रघुवंशी ने अपने ही डिपार्टमेंट की एक लड़की को सामने से खौफनाक एरिया में भेजा और जैसे ही वो लड़की की अगवाह होने की जान हुई राघववंशी ने तुरंत अपने कुत्ते के साथ खोज शुरू की | कुत्ते को उस लड़की का दुपटा दिया गया जिसको कुत्ते ने पहचान लिया और फिर वही कुत्ता धीरे धीरे जहा पे सभी लड़कीओ को रखा था वो गोडाउन में ले गया |


कुत्ते के भोकने की वजह से वहा के सभी लोग चौक गए थे लेकिन रघुवंशी ने बहुत ही साहजेदारी से वह पे सामना किया | करीब पांच लोग थे वहा और उन सभीके पास हथियार थे अब रघुवंशी के सामने मोत थी यातो उसे लड़ना था या उसे मरना था | रघुवंशी जो खुद ही रघुवंशी का वंशज हो वो कैसे हार माने? उसने डटकर सभी का सामना किया और एक के आलावा बाकि सभीको मार दिया सीधा एनकाउंटर .


वहा पे मौजूद सभी लड़कीओ को भी उसने छुड़वा लिया और फिर जिस लड़की को सामने से भेजा था उसे धन्यवाद किआ और बहादुरी के लिए उसे इनाम भी दिया | अब उन लड़कीओ को उठाने वाला रघुवंशी के गिरफ में था लेकिन अभी भी एक डाउट था की क्या यही इन सबके पीछे का मास्टर माइंड है या फिर कोई चिठ्ठी का चाकर. पर उसे यह बात बहोत जल्द ही समज आ गई की वो कोई और के लिए काम कर रहा था और अब रघुवंशी ने उसे सरकारी जेल के बदले खुद के घर पे रखने का सोचा उसने अपने घर पे ही एक जेल बना राखी थी |


रघुवंशी ने पहला पड़ाव तो पर कर लिया था लेकिन असली सामना तो अब था क्योकि अभी भी वो मास्टर माइंड हाथ नहीं लगा था न ही इसके पीछे वो मंत्री का हाथ था | तो कोण था वो? क्या रघुवंशी इब्राहिम के पास पहोचेगा? केसा माहौल होगा जब रघुवंशी और इब्राहिम आमने सामने आएंगे? क्या रघुवंशी आएगा भी या नहीं |


आज इतना ही बाकि का अगले हफ्ते तब तक मेरे सभी वाचको को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाये | अगले हफ्ते तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |








फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial













टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar

Comments