फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -२६ - १८ मार्च २०२२



नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| अभी फागुन चल रहा है और आज होली का त्यौहार है अक्सर लोग आज रंगो से खेलते है , लोगो को रंग लगते है लेकिन हम आज बात करेंगे अंडरवर्ल्ड के उस दर्दनाक किस्सों की जहा पे खून की होलिया होती है तो आइये आज शुरुआत करते है जहा से लास्ट टाइम रुके थे |


लास्ट टाइम हमने देखा की मस्तान भाई को अमरीका जाना था और यहाँ का सारा कारोबार उसने इब्राहिम के नाम कर दिए था | अभी मस्तान भाई अमरीका निकल गए थे और यहाँ बादशाह बदल चूका था | इब्राहिम एक महीने के लिए पुरे इंडिया का बादशाह था उसने इस एक महीने में अपने तरीके लगाए दिए और मस्तान की महबूबा यानि की बम्बई को इब्राहिम अपनी पेरो में रखना चाहता था | पहले ही दिन से उसने मस्तान के सारे धंधो की लिस्ट बनाई और साथ ही साथ उसने इसके आड़ में हर गैरकानूनी काम शुरू कर दिए अब नाम मस्तान का था तो कोई उसके सामने आ भी नहीं शक्ति था | उसने दारू और ड्रग्स की उत्पादन शुरू कर दी और हर रात को रंगीन बनाने में लगा था |


उसकी हर रात को शराब और शबाब से पूरी थी | इब्राहिम ने एक हफ्ते में ही पूरा बम्बई बदल दिए था जहा पे मस्तान भाई की इज्जत और मान से लोग झुकते थे वही पे अब लोगो में इब्राहिम का डर चल रहा था | लोग इब्राहिम के आने से ही दूर चले जाते थे | इब्राहिम के लिए हर लड़की एक खिलौना बन चुकी थी और अब उसको खुद का आंतक पुरे इंडिया में फैलाना था | जैसे जैसे दिन बीतते थे यह आदमी से शैतान बनते जा रहा था | गैरकानूनी काम से अब लोगो के लिए यह यमराज बन चूका था अगर किसी से उसका झगड़ा हुवा या फिर कोई उसके रस्ते में आया तो समजा लो बात खत्म सीधा ही वो जान से गया | 


जैसे एक साल पहले लोगो में कोरोना का खौफ था और लोग बहार निकलने से डरते थे उसी तरह उस टाइम पे लोग के दिल और दिमाग में इब्राहिम का खौफ था | अब उसका खौफ लोगो के दिल में एक जगह बना चूका था और साथ ही यही बात इब्राहिम को तेजी से इस अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बादशाह बना रहा था | जिस सड़को पे कभी फूलो की दुकान रहती थी वही नुक्कड़ पे अब लाशो का ढेर लगने लगा |


बिल्डर्स , पॉलिटिशयन , फ़िल्मी सितारे सभी के पास से इब्राहिम को हफ्ता आने लगा और अगर किसी ने मना किया तो सीधा जान से गया अब पेपर में लोगो को डेवलपमेंट की जगह खून , बलात्कार , चोरी , लूट जैसे न्यूज़ ही आते थे लेकिन किसी में हिमत नहीं थी की वो इब्राहिम का नाम ले यह कहानी ऐसे ही चलती लेकिन हर कहानी का एक टर्निंग पॉइंट होता है जो कहानी को अलग मोड पे ले जाता है बस इस कहानी का भी एक शानदार टर्निंग पॉइंट आने वाला था जब मस्तान भाई वापिस आने वाले थे और उसी दौरान रघुवंशी का ट्रांसफर हैदराबाद में होने वाल था अब क्या होगा ? क्या रघुवंशी इस कहानी को कैसे अंजाम देगा या फिर इस कहानी में मस्तान भाई जो लोगो में डर हे उसे मिटायेंगे ? सवाल काफी है लेकिन जवाब एक ही और वो सब आगे देखेंगे |


मित्रो एक विशेष बात जैसे की मेने कुछ समय पहले बताया था की में एक बिज़नेस कर रहा हूँ और अभी उसे थोड़ा एक्सपान्ड करने जा रहा हूँ तो काफी लोगो ने मुझे विश किया था और साथ ही साथ मुझसे मिलना चाहते थे तो उन सभी के लिए एक विशेष बात मेरे फेसबुक पेज से मुझे कॉन्टेक्ट करे और साथ ही साथ मेरे बिज़नेस प्रोफाइल से जुड़े पर यद् रहे उसमे में सिर्फ उन्ही लोगो को ऐड करूंगा जो बिज़नेस करना चाहते हे क्योकि बाकि के लोगो के लिए मेरी ऑफिसियल आईडी ावेलिबल है उसमे कोन्टेक कीजिये |




दोस्तों मिलते है अगले हफ्ते  तब तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |






फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial




टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar


Comments