फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -२२ - २० नवंबर २०२१
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लास्ट टाइम हमने देखा था की किस तरह कोर्ट से छूटा और अब सभी पुलिस को यादव के वह पार्टी में बुलाया गया था |
शाम के दौरान सभी मंत्री और शहर के काफी प्रतिष्ठित लोग यादव की पार्टी में आये थे और नाच गण भी हो रहा था और दारू की महफ़िल सजी थी | यादव के लड़के को पागल साबित करके कोर्ट से तो निकल लिया था पर अब उसकी पागलपंथी बहुत बड़ा टर्निंग लेने वाली थी | महफ़िल पूरी तरह सजी थी और ठीक उसी टाइम रघुवंशी और उसके साथ अफसर पहुंचे | रघुवंशी को देख के यादव और उसके सारे आदमी ने एक अलग ही नजर से देखा | रघुवंशी समाज गया की आज उसकी नौबत आई पर वो अपनी फर्ज के सामने मजबूर था | रघुवंशी ने अपने आप को और अपने गुस्से को कंट्रोल किया और देखने लगा |
इधर नाच गान के बाद यादव के बेटे ने कहा की वो पुलिस वालो से एक गेम खेलना चाहता है | वो पुलिस वाले को पकड़ेगा और अगर उसने पकड़ लिया तो पुलिस वाले नंगे होंगे और अपनी जांघ पे ठप्पा लगाएंगे | यह सुनते ही रघुवंशी का खून खोला और उसने बन्दूक निकली लेकिन मंत्रीओ ने कहा की इ अफसर अपने भेजे को कंट्रोल कर और थोड़ी देर खेल वैसे भी तुम लोगो को बहोत चढ़ी है थोड़ा इस पागल के साथ खेल ले कल किसको पता की तुम नंगे हुवे थे | अब उस पागल ने डाव लिया और रघुवंशी के साथी को दौड़ाया | थोड़ी देर में उसका साथी पागल के हाथ आ गया और सभी के बिच में उसे नंगा हुवा पड़ा अब पागल ने रघुवंशी की और इशारा किया और रघुवंशी को दौड़ने कहा | रघुवंशी धीरे धीरे टेरेस की और जाने लगा और बिलकुल छत पे आते ही वो रुक गया | पागल उसकी रफ़्तार से आ रहा था जैसे ही पागल आगे बढ़ता उसकी और आता रघुवंशी ने अपनी जेब से बन्दूक की ५-६ गोलिया निचे फेकि और उसपे पैर आते ही वो स्लिप होने लगा और रघुवंशी एक साइड हो गया और पागल सीधा छत से निचे और वही पे मर गया |
यह नजारा देखते ही रघुवंशी की जय होने लगी और सभी पुलिस वालोने तालिया बजाई लेकिन रघुवशी ने उसे शांत करते कहा पोस्टमॉर्टम में लिखो की पागल ने दारू के नशे में छत से गिर गया और हस्ताक्सर के दौर पे पागल के बाप की और उपस्थित सभी मंत्रीओ की हस्ताक्सर ले | लेकिन इसके बाद जो हुवा वो इससे भी ज्यादा खतरनाक हो रहा था लेकिन वो अगले हफ्ते |
अगले हफ्ते तब तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |
फेसबुक : https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial
टवीटर : https://twitter.com/ManthanVThakkar
Comments
Post a Comment