फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -२१ - १६ अक्टूबर २०२१




नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लास्ट टाइम हमने देखा था की किस तरह बम्बई में आंतक का दर्द बढ़ रहा था |


यादव के लड़के को आज कोर्ट में पेश करने वाले थे इसलिए रघुवंशी ने काफी साझेदारी से उन सभी रस्ते पर एलर्ट करवाया था और सुरक्षित तरीके से उसे कोर्ट में ले जाया गया ताकि कोई भी धमाल न होव पर असली धमाल तो कोर्ट के बाद होने वाली थी | कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई और १० मिनट में ही उसे बाय इज्जत छोड़ दिए गया | इस बात को रघुवंशी ने हिला के रख दिए उसके सामने ही एक मुजरिम को छोड़ दिए था | अब फिर एक जानवर अकेला था न जाने अब उसका शिकार कोण बने लेकिन रघुवंशी यह अच्छी तरह से जानता था की कोई और उसका शिकार बने उससे पहले वो जानवर रघुवंशी का शिकार करने आएगा पर कैसे वो नहीं पता था | 


कोर्ट के बाद रघुवंशी को डर था की कोई आंतक न मचे इसलिए उसने सभी जगह तयारी की थी लेकिन उसकी तयारी को जरूर न हुई क्योकि यादव के दिमाग में कोई और ही प्लान था | रघुवंशी को दिन बाद मंत्री का फोन आया और बोलै की उसको यादव के वह पार्टी में जाना है और सुरक्षा के दौर पे सभी पुलिस वासिओ को भी बुलाया है | रघुवंशी समज गया की यह यादव की कोई चाल है क्योकि वो अच्छी तरह से जनता की  कुत्ते की दम कभी सीधी नहीं हो सकती 


अब रघुवंशी ने सोचा की जो होगा देखा जायेगा और यह सोचते ही उसने एक गहरी सांस ली और शाम के लिए रेडी हो गया | अब सभी पुलिस वाले शाम को पार्टी के लिए रेडी थे | अब देखना यह था की शाम को क्या होगा | क्या रघुवंशी को सब के सामने जलील किया जायेगा? क्या रघुवंशी अपनी हर मानेगा या फिर यादव और उसके बेटे को कोई सबक मिलेगा? यह सभी सवालों के जवाब अगले हफ्ते  तब तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |


 


फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial


टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar




 


Comments