फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -२० - १८ सितंबर २०२१
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लास्ट टाइम हमने देखा था की किस तरह बम्बई में आंतक का दर्द बढ़ रहा था और वही दूसरी जगह रघुवंशी ने आंतक की दूसरी सीढिया चढ़ना शुरू कर दिए था |
एक तरफ रघुवंशी शहर को नियंत्रित करने जा रहा था वही पे दूसरी जगह बम्बई में आंतक का नंगा नाच शुरू हो गया था | हर दिन किसी का रेप , मर्डर , चोरी , डकैती और इन सबसे ऊपर खौफ का राज और अब बम्बई आंतक का दूसरा नाम हो गया था वही पे रघुवंशी की एंट्री ने धमाकेदार तरीके से हर गुंडाराज में खौफ पैदा कर दिया था और सब गुंडे , छोटे बड़े डॉन ने मिलकर यादव जी के वहा पे मीटिंग बुलाई| अब रघुवंशी के नाम के चर्चे ने यादव को भी बेहाल कर दिया था |
यादव के घर पे बुलाई मीटिंग में सब ने मिलकर रघुवंशी से लड़ने का प्लान बनाया लेकिन रघुवंशी के बारे में वो शायद नहीं जानते थे यहाँ पे एक भूखा शेर था और उसे जंगल में अकेले छोड़ दिया था और उसके सामने भेड़ बकरिओ की पूरी की पूरी फ़ौज थी | शिकार तो होना ही था पर इतनी आसानी से नहीं तड़पा तड़पा कर और वही रघुवंशी को यादव के साम्राज्य को ख़म करने का पहला मौका मिल गया |
यादव के बेटे ने एक पुलिस अफसर की बीवी को उठा के उसका रेप किआ लेकिन यादव और वहा के कहफ़ की कारण यह पुलिस अफसर कुछ नहीं कर पाया लेकिन कसी तरह से रघुवंशी को इस बात की जानकारी मिल गई और उसके अंदर का शेर जग गया और सीधा निकल गया शिकार पे | रघुवंशी अकेले ही यादव के महल में गया और वहा एक जोश के साथ दरवाजा तोड़ के अपनी जीप को उड़ा के अंदर गया | यहाँ यादव के आदमी ने उसे रोकने की कौशिक की लेकिन वो सभी कोशिश न काम रही और यादव उस टाइम शिद्धत से पूछा क्या हुवा साहब पर ये तो शिकार पे निकला शेर था | वो बोलै अपने लौंडे को बहार निकल यादव ने कहा सर तमीज से बात कीजिये , उसने क्या किया हे , वो अभी घर पे नहीं हे पर वो कहा सुनने वाला था | वो उसके बेटे के कमरे में दरवाजा तोड़ के गया और कुत्ते की तरह गले में पट्टा डाल के खिंच के लाया और यादव से कहा की अपने भ*वे को इस जन्म में बचा के दिखाए |
यादव ने यहाँ पे अपना घर के सभी गेट को बंद कराया ताकि रघुवंशी बहार जीप न ले जा सके | पर रघुवंशी ने उस यादव के बेटे को जीप के आगे बोनेट से लटकाया और फुल स्पीड में जीप निकाली और यादव ने अपने बेटे को बचने के लिए दरवाजा खोल दिया | इधर रघुवंशी ने उसे पुलिस स्टेशन के आलावा मेह्फूस जगह पे ले गया और वहा उस पुलिस अफसर की बीवी को भी बुलाया ताकि वो खुद अपने गुनेगार को सजा दे सके पर आखिर एक लेडिस कितनी सजा देती ? थोड़ी देर लाठी से मरने के बाद वो रोटी हुई बहार आई पर रघुवंशी का गुस्सा अभी शांत नहीं था उसने गुस्से में एके यादव के बेटे को उल्टा लटकाया और अपने डंडे से कोई मजदुर पत्थर तोड़े उस तरह से मरने लगा लेकिन १० मिनट के बाद भी उसे चेन नहीं हुवा उसने सोचा की ऐसे लोगो को तो जिन्दा ही मरना चाहिए और उसने उसे उसके मुंह को एक प्लास्टिक बेग से बंद किआ और उसमे कॉकरोज को बंद कर दिया और १५ मिनिट के बाद जब उसे खोला तो उसके मुंह को बुरी तरह इंजर्ड हुवा था लेकिन अभी भी उसका गुस्सा शांत नहीं हो रहा था अब उसने जलते कॉल्स को उसके पेण्ट में डाल दिया अब लेकिन सुबह होनी थी और उसे कोर्ट में हाजिर करना था
अब देखना यह था की क्या कोर्ट में वो रघुवंशी उसे सजा दिला शकता हे या फिर.. पर यह सब अगले हफ्ते तब तक आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |
फेसबुक : https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial
टवीटर : https://twitter.com/ManthanVThakkar
Comments
Post a Comment