फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -१३ - २१ फरवरी २०२१


नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की और आज बहुत ही खास बात की आज २१ फरवरी यानि की वर्ल्ड मातृभाषा दिन और हमारी इंडिया की मातृभाषा हिंदी है और आज हम इस अवसर पर माँ सरस्वती के चरणों में अपना शीश जुका के आशीर्वाद ले और एक वचन ले की चाहे कितना भी हो जाये हम अपनी मातृभाषा को कभी मिटने नहीं देंगे | आज पश्चिम संस्कृति की वजह से हम ज्यादातर इंग्लिश के प्रति ज्यादा बढ़ रहे हे अच्छी बात हे पर इसमें हम अपनी मातृभाषा को पीछे छोड़ रहे हे हमे इसमें बदलाव लाना हे और अपनी मातृभाषा को वर्ल्ड के हर जगह पहुंचना है |

लास्ट टाइम हमने देखा की ठाकुर रघुवंशी को अपना कुत्ता समज रहा था और यही दूसरी जगह उस मुस्लमान हर रोज खुनी खेल खेला था यह कहानी ऐसे ही आगे बढ़ती अगर उस दिन वह बदलाव नहीं आता | वो एक टर्निंग पॉइंट उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा बदलाव् आ गया | फरवरी का वो दिन जहा एक और रघुवंशी ठाकुर के खिलाफ सबूत ढूंढ रहा था वही उस मुस्लमान ने ठाकुर के एक आदमी को निजी जगदे में मर दिया और ठाकुर का पूरा बम्बई का माल भी ले लिया | यहाँ पे ठाकुर अपने माल न मिलने से ज्यादा ही हैरान हो गया और रघुवंशी को अकेले में मिलने बुलाया |

करीब रात के टाइम वो दोनों ठाकुर के फार्म हॉउस में मिले और ठाकुर ने कहा की उसके एक आदमी को किसी ने मार दिया और पूरा माल भी ले लिया | रघुवंशी को भी एक सबूत का न्य राह मिल गया | रघुवंशी ने कहा की वो क्या हेल्प क्र सकता हे और कैसे करे | ठाकुर ने कहा की इलेक्शन आ रहा हे तो बम्बई तो बाद में देखेंगे पर अगले हफ्ते बहुत ही खास करोडो का माल दरियाई मार्ग से आ रहा हे तो तुम उसे छुड़ाओ | इस काम के वो 20% रघुवंशी को देंगे | रघुवंशी को क्या था उसे तो सबूत ढूंढ ने तो उसने जल्द ही है कर दिए और पूरा प्लान बनाने में लग गया |

उधर बम्बई में वो अपने आप को बादशाह समज रहा था और जल्द ही गुनाह की दुनिया में आगे बढ़ रहा था | इधर रघुवंशी ने उस सभी ईमानदार पुलिस को मिलाकर एक प्लान बनाया ताकि साप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे | अब सिर्फ कुछ समय का ही फासला था जो इन साजिस को टाइम पे पूरा करे | इस वख्त आप के दिमाग में काफी सवाल चल रहे होंगे की क्या होगा जब दोनों साथ में टकराएंगे ? या फिर अभी भी देर हे? इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे अगले हफ्ते जब रघुवंशी उनके साथी के साथ ठाकुर का माल छुड़वाने जायेगा |

अगले हफ्ते  तक आप लोगो का प्यार ऐसे ही मुझपे रखिये और आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |
 

फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial

टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar

Comments