फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग -१० - २२ नवंबर २०२०




नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की और आज बहुत ही खास टर्निंग पॉइंट आएगा तो चलिए ज्यादा समय ना बिगड़ते स्टार्ट करते हे | लास्ट टाइम आज का अंक नहीं लिख पाया था क्योकि आज से एक महीने पहले मेरे दादा जी का स्वर्गवास हुआ था और आज उस तारीख को एक महीना हो गया हे | आप सब को एक विनंती हे की आप सब भी मेरे दादा जी के लिए प्राथना कीजिये और दुआ कीजिये |

जुर्म की दुनिया की पहली सीडी चड़ली थी और अब आगे बढ़ने के लिए रघुवंशी निकल गया था | उसने जो मार्गे चुना था वह कोई आम मार्गे नहीं था हर वख्त उस पर खतरा और मोत थी इसी मार्ग  पे वो आगे बढ़ रहा था | गुजरात के उस क्रिमिनल को तो ख़त्म कर दिया था पर आज भी गुजरात में काफी गैरकानूनी  काम चल रहे थे और उन सब का बॉस था ठाकुर जो की पोरबंदर से पूरा गुजरात चला रहा था | गुजरात में हर जगह उसके अड्डे थे और दारू , ड्रग्स और अदि गैरकानूनी व्यापर वो दरियाई मार्गे से चलता था | उसके खिलाफ ऍफ़.आई.आर तो काफी थी मगर कोई एक्शन नहीं ले पाया था जिन किसीने भी उसके खिलाफ आवाज उठाई वो सब या तो जगह छोड़ दी थी या फिर जीवन. | गैरकानूनी काम करके भी कोई सबूत न छोड़ना उसका पेशा था और इसी सिलसिले में गुजरात के मंत्री के वह बैठक मिली और रघुवंशी को इसका पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी दी गई |

रघुवंशी ने केस तो हाथ में ले लिया लेकिन उसके पास कोई सबूत नहीं था और उसने गुप्त तरीके से यह जिम्मेदारी निभाने का सोचा उसने मंत्रीओ के साथ मीटिंग की और किसीको भी पता न चले उस तरह से वो सौराष्ट्र निकल गया | अक्सर लोग कहते हे की सौराष्ट्र की हवा में एक अलग ही जादू हे | अक्सर लोग भगवन को भी कहते हे की कभी तुम भी आओ हमारे सौराष्ट्र में | सब रहगुवांशी के प्लान के मुताबित चल रहा था उसने वहा जा के अपनी फराज निभानी शुरू की धीरे धीरे वह के लोगो के साथ मिल गया और रोज खाना पीना और मौज मस्ती ही रहती थी | इन सब में वो धीरे धीरे अपने पास सबूत एक करने लगा था वही पे ठाकुर को भी पता चल गया था की रघुवंशी को उसके लिए भेजा हे लेकिन वो किसी को पता न चले उस तरह से काम करने लगा |

सोचो की एक ही ब्रिज पे दो साइड से दो गाड़िया आ रही हे और बिच में ब्रिज टूटे तो क्या होगा कोण पीछे जायेगा , कोण मरेगए , कोण बचेगा बस यहाँ पे भी कुछ ऐसा ही होगा कब , क्या , कैसे यह सब अगले हफ्ते तब तक घर पे रहे और सुरक्षित रहे दिवाली के बाद अक्सर हम लोग देख रहे हे की कोरोना बढ़ रहा हे पर डरने की बात नहीं हे थोड़ी सावधानी और थोड़ी तकेदरी के साथ रहे | गले महीने तब तक आप लोगो का प्यार ऐसे ही मुझपे रखिये और आप का कोई सजेशन और कमेंट हो तो मुझे मेरे सोश्यल मिडिया पे मुझे दे शकते हो मेरी सॉयल मिडिया प्रोफाइल की लिंक्स निचे दी हे | अंत में आप सभी का दिल से शुक्रिया और साथ ही साथ मेरे सोशयल मिडिया पार्टनर्स का भी दिल से धन्यवाद् क्योकि उनलोगो के बिना ना में ये सब लिख पाता |
 

फेसबुक :  https://www.facebook.com/ManthanThakkarOfficial

टवीटर :    https://twitter.com/ManthanVThakkar

Comments