Posts

फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ६७ - १६ अगस्त २०२५

Image
    नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की | कल १५ अगस्त था और आप सभी को फिर से एक बार हमारे स्वातंर्त्य दिन की ढेर सारी बधाईया | अभी चलते है अपनी कहानी के अगले पड़ाव पे |     15 अगस्त की सुबह थी। पूरा हिंदुस्तान आज़ादी का जश्न मना रहा था , लेकिन इब्राहिम के मन में एक अलग ही जश्न चल रहा था — तबाही का। उसके प्लान के मुताबिक , देश के चार बड़े शहरों में एक साथ धमाके होने वाले थे। सब कुछ सेट था। टाइमर चालू हो चुका था। लेकिन तभी ... 📞 एक और कॉल आया। " तेरे हर कदम पर नज़र है इब्राहिम। तू समझता है तू बादशाह है ? असली बादशाह वो होता है जो अपने लोगों की हिफाज़त करता है , न कि उन्हें जलाता है। अब भी वक्त है — रुक जा। " इब्राहिम का चेहरा तमतमा उठा। उसने अपने सबसे भरोसेमंद आदमी राशिद को बुलाया औ...