फ्यू डिकेड्स ऑफ़ अंडरवर्ल्ड - भाग - ६० - १८ जनवरी २०२५
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब ? आप सब जानते ही हो तीसरा हप्ते में हम बात करते हे अंडरवर्ल्ड के उस खतरनाक और दर्दभरे आंतक और उसके सामने लड़नेवाले जांबाजो की| लेकिन उससे पहले आज हमारे इस कॉलम को ५ साल पुरे हुवे है पिछले ५ साल में आप लोगो का जो प्यार मिला है वो में कभी भूल नहीं सकता और आपका दिल से शुक्रिया करता हूँ| साथ ही शुरू हुवा नया साल आपको ढेर सारी बरकते दे और आपके हर सपने को पूरा करे ऐसी परमकृपालु ईश्वर से प्राथना| लास्ट टाइम हमने देखा कि कैसे इब्राहिम ने एक प्लान बनाया और अब उस प्लान को अंजाम देने का टाइम आ गया था लेकिन वो शख्स अनजान था | अब इब्राहिम के प्लान के मुताबित इब्राहिम बिना किसी को बोले अपना प्लान को अंजाम दे दिया था| उसके प्लान के मुताबित यह सबको पागल बना रह था और सबको सच लग रहा था लेकिन उसके मास्टर मैं को कोई नहीं जनता था और यही गलती उस शख्स ने भी की जो हमलावर से मिला हुवा था | इब्राहिम के प्लान के मुताबित इब्राहिम को अटेक आया और वो गिर पड़ा लेकिन सब डॉक्टर को गुप्त तरीके से लाने में लगे लेकिन एक नौकर वहा ही खड़ा रहा और इसकी साँसे रुकी देखके बोलै तू इतनी आसानी से नही...